गोरखपुर में पुलिस बदमाशों में मुठभेड़, प्रदीप यादव गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. झंगहा पुलिस ने बलुघट्टा पुल के पास मुठभेड़ में प्रदीप यादव गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार तमंचा, चार कारतूस व बिना नंबर की चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। चारों का नाम थाने के टाप 10 बदमाशों की सूची में था। एसपी नार्थ अरविंद पांडेय ने यह जानकारी दी।
बलुघट़टा पुल के पास थे बदमाश
उन्होंने बताया कि मोतीराम अड्डा चौकी प्रभारी सूरज सिंह को सूचना मिली कि प्रदीप यादव गैंग के चार बदमाश बलुघट्टा पुल के पास हैं। इसकी जानकारी चौकी प्रभारी ने झंगहा थानेदार बीबी राजभर को दी। इसके बाद थानेदार ने फोर्स के साथ बदमाशों को घेर लिया। पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया। आरोपितों की पहचान चौरीचौरा के बरही भटोलिया गांव निवासी ऋषिकेश यादव, बनकटवा, बिहार निवासी अजय चौहान, चौरीचौरा के शत्रुधनपुर निवासी ऋषि यादव और जंगल रसूलपुर निवासी मुलायम उर्फ बृजेश के रूप में हुई। पकड़े गए बदमाशों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सड़क हादसे में होटल मैनेजमेंट के छात्र की मौत
गोरखपुर जिले के महेसरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आए 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दिल्ली का रहने वाला युवक मानीराम स्थित इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। वह अपने मां-बाप का इकलौता था। चिलुआताल पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। दिल्ली के साउथ वेस्ट के 42 ए पालम कालोनी गली नंबर 1/2 आरजेड एफ निवासी कुलदीप सिंह रावत का बेटा मयंक मानीराम स्थित रायल इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में पढ़ाई कर रहा था। लाकडाउन की वजह से इंस्टीट्यूट बंद चल रहा था। 20 दिन पहले इंस्टीट्यूट खुलने पर मयंक यहां आया था। सिक्टौर बाजार के रहने वाले छात्र सूर्यांश सिंह के साथ बाइक से बरगदवां चौराहे पर आया था। बाइक सूर्यांश चला रहा था। लौटते समय महेसरा गांव के पास आटो में पैर लगने से मयंक सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया।