Today Breaking News

Ghazipur: घर में खेल रही आठ साल की बालिका से दुष्कर्म

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर पड़ोस के युवक ने आठ वर्षीय मासूम को घर में अकेला पाकर उसे दबोच लिया। धमकाते हुए घर के ही एक कमरे में उससे दुष्कर्म किया। मासूम चीखती चिल्लाती रही लेकिन दरिंदे ने उसकी एक नहीं सुनी। वारदात को अंजाम देकर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। खेत से काम करके लौटे परिजनों ने उसे इस हालात में देखा तो घबरा गए। 

पीड़िता ने पूरी घटना मां और पिता को बताई। इसके बाद सभी थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। गंभीर अवस्था में मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह एक आठ साल की बालिका घर में खेल रही थी। उसके माता पिता धान की कटाई के लिए पास में ही खेत पर गए थे। 


नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दरवाजा खटखटाया और घर के अंदर आ गया। बालिका ने मना किया कि घर में कोई नहीं है, मां-पिता खेत पर मिलेंगे जो काम हो वहीं बता दे जाकर। घर के सभी लोग खेत पर धान की कटाई करने गए थे। बावजूद इसके घर में घुसकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। उसे मार देने की धमकी देकर घर से चला गया। परिजन जब घर लौटे तो बालिका बदहवास हालत में पड़ी थी। परिजनों ने बालिका को संभाला और उससे घटनाक्रम पूछा। जिस पर बालिका फफक कर रो पड़ी और आप बीती परिजनों से बताई। 


कुछ देर बाद परिजन खुद ही लहूलुहान बालिका को लेकर कोतवाली पहुंच गये तो हड़कंप मच गया। कोतवाल को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने आनन फानन में बालिका से जानकारी कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। बालिका के परिजनों द्वारा तहरीर मिली है। मामले की जांच कर युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी घर से फरार है। पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है।

'