गाजीपुर: दुल्लहपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चार वाहन चोर, गए जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर पुलिस ने चार वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल, कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार अभियुक्त अजीत पाल निवासी ददरा थाना दुल्लहपुर, यादव पुत्र रमाज्ञा यादव निवासी महार बुजुर्गा, इंद्रजीत यादव निवासी सिलवा थाना दुल्लहपुर, विशाल यादव निवासी बखरा थाना दुल्लहपुर को धामूपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त विशाल यादव के पास से एक तमंचा, एक कारतू और लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि विशाल यादव दुर्दांत अपराधी है। राजीव यादव के उपर विभिन्न थानों पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमा दर्ज है।