Today Breaking News

दीपावली पर चालक-परिचालकों और कर्मचारियों पर होगी इनाम की वर्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. परिवहन निगम ने दीपावली पर चालक-परिचालकों और कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। दस दिन तक निर्बाध ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालक व कर्मचारियों को इनाम से नवाजा जाएगा। सरकार और प्रशासन की योजना से इस बार भी रोडवेज चालकों और परिचालकों में उत्साह है।

प्रोत्साहन योजना में चालक-परिचालकों द्वारा नौ दिन तक 350 किलोमीटर गाड़ी चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी। यदि चालक-परिचालक द्वारा दस दिन तक निर्बाध ड्यूटी करने पर उनको एक मुश्त चार हजार रूपये की धनराशि के अतिरिक्त निर्धारित किलोमीटर से अधिक गाड़ी चलाने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से धनराशि भी दी जाएगी। वहीं कर्मचारियों द्वारा दस दिन तक निर्बाध ड्यूटी करने पर 1200 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए लंबे रूट और लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाएं जाएंगे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो पाएं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में सरकार के निर्देश पर कुछ मार्गो पर बसों की व्यवस्था कर दी गई है। विशेषकर खुर्जा और सिकंदराबाद क्षेत्र में बाहर बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यहां से बाहर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


दीपावली त्योहार पर चालक-परिचालक और कर्मचारियों के लिए दस दिवसीय प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। दस तक निर्बाध ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालकों को 4000 रुपये व कर्मचारियों को 1200 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी।- धीरज पंवार, एआरएम

'