Today Breaking News

Ghazipur: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाला छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को गंगा घाटों का नाव से स्थलीय निरीक्षण किया। नगर के ददरीघाट, कलेक्टर घाट, पक्का घाट, रामेश्वर घाट, गोला घाट, चीतनाथ घाट, पोस्ता घाट, सुबुआ घाट के अलावा श्मशान घाट पर सफाई, बैरिकेडिग, बिजली, नाव व गोताखोरों के बारे में जानकारी ली। पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की तैनाती कराने का निर्देश दिया। कहा कि घाटों पर किसी प्रकार की दुकानें नहीं लगाई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने ददरी घाट पर बनाए गए अस्थाई पुल का जायजा लिया। एक और अस्थाई पुल बनाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के प्रत्येक घाटों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क तथा प्रमुख घाटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि भीड़ वाले घाटों पर कंट्रोल रूम बनाते हुए कर्मचारी तैनात किए जाएं। सभी लोग गाइड लाइन का पालन करें। घाटो पर कम से कम व्यक्ति ही जाएं। घाटों पर शून्य से 10 वर्ष के बच्चे तथा 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति न जाएं। उप जिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, तहसीलदार मुकेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लालचंद्र सरोज, नगरपालिका प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल उपस्थित थे।

'