मछली पालन के लिए तालाब बनवाएगा विभाग, मत्स्य विभाग के पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, शाहजहांपुर. मछली पालन करना चाहते हैं, लेकिन पास में पूंजी नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। मत्स्य विभाग आपकी मुश्किल दूर करेगा। बस इसके लिए जमीन उपलब्ध करानी होगी। विभाग उस पर तालाब बनवाकर देगा।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मछली पालन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए लोगों की निजी जमीन पर मत्स्य विभाग की ओर से तालाब बनवाए जाएंगे। सहायक निदेशक मत्स्य आरपी भारती ने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन की आखिरी तिथि 21 नवंबर है। शाम पांच बजे तक परियोजना के प्रस्ताव के साथ आवेदन किया जा सकता है। परियोजना की विस्तृत जानकारी विभागी की वेबसाइट व पोर्टल पर उपलब्ध है। अगर किसी तरह की दिक्कत है तो विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001805661 पर भी कॉल की जा सकती है।