Ghazipur: 240 दिन बाद 51 यात्रियों को लेकर दिलदारनगर से दौड़ी मेमों पैसेंजर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर: कोरोना संक्रमण में बंद हुई मेमों पैसेंजर ट्रेन 240 दिन बाद पटना-डीडीयू रेल खंड पर शनिवार को दौड़ी। अप रूट में अपने नियत समय 11: 48 बजे से आधा घंटा देरी दोपहर 12: 30 बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से व्यापारी, छात्र व लोकल यात्रियों को काफी सहूलियत हुई।
सनद रहे कि कोरोना संक्रमण में बीते 21 मार्च से रेलवे ने पटना - डीडीयू मेमों पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था। इससे लोकल यात्री सहित व्यापारियों, छात्रों, किसानों को डीडीयू, वाराणसी व बक्सर आने जाने में परेशानी होने लगी तो लोगों ने डीआरएम सहित रेल मंत्रालय को पत्र भेजकर पैसेंजर ट्रेन चलाने की पुरजोर मांग की थी। जनहित में मांग को देखते हुए दानापुर मंडल की ओर से मेमों ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू किया गया। इस ट्रेन का ठहराव पटना से डीडीयू के बीच सभी स्टेशनों पर किया गया था। डाउन में 03230 बनकर डीडीयू से पटना तक चली।
पहले दिन रवाना हुए 51 यात्री
मेमों पैसेंजर ट्रेन में पहले दिन यानी शनिवार को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर से 51 यात्रियों ने विभिन्न स्टेशनों के 740 रुपये में टिकट खरीदे। बुकिग सुपरवाइजर बी राम ने बताया कि 740 रुपये में 51 टिकट बिके हैं।