Ghazipur: करवाचौथ से बाजार को मिला आक्सीन- साड़ी, ज्वेलरी व गिफ्ट खरीदने को उमड़ रही भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, ग़ाज़ीपुर. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला सुहागिनों का पर्व करवाचौथ चार नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा। सुहाग की रक्षा व पति के दीर्घायु की कामना पर्व की तैयारी में जुटी महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। पूजन व श्रृंगार सामग्री खरीदने के लिए दुकानों व बाजारों में भीड़ लग रही है।
महिलाओं ने श्रृंगार व व्रत से जुड़े सामानों की खरीदारी शुरू कर दी है। इससे बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल बनी रहती है। लंबे समय बाद खुले बाजारों में खरीददारी कर रहीं महिलाओं को आभूषणों के दामों में गिरावट और साड़ियों के नए फैशन का आहट खूब आकर्षित कर रहा है। सिधौना के कपड़ा विक्रेता प्रभात यादव ने बताया कि प्योर सिफान, जयपुरिया, फैंसी प्रिटेड, लांचे वाली साड़ी बाजार में करवाचौथ पर आई हैं। साड़ी विक्रेता जयप्रताप सिंह बताते हैं कि इंब्रायडरी, स्टोन वर्क, नेट विथ वर्क, लक्ष्मीपति, कढ़ाई आदि साड़ियों की खूब डिमांड है। टू कलर व थ्री कलर मिक्स, आर्मी कलर साड़ियों का क्रेज बढ़ा है। बार्डर इम्ब्रायडरी व नेट टू कलर साड़ी खासा पसंद की जा रही है। सुहाग से संबंधित सामग्री समेत अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए दुकानों में महिलाओं की भीड़ लग रही है। नव विवाहित महिलाएं ब्यूटी पार्लरों में मेंहदी और मेकअप के लिए संपर्क कर रही हैं। रंग-बिरंगा करवा व सींक, चलनी आदि के ठेलों पर महिलाएं व उनके परिवारीजन खरीदारी में सक्रिय हैं।