Today Breaking News

दिल्ली के यात्रियों से लखनऊ में कोरोना फैलने का डर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दिल्ली से आने वाले यात्रियों से लखनऊ में कोरोना फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ट्रेनों और बसों से आए अधिकतर यात्री कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। ऐसे में दूसरी लहर फैलने का खतरा है।

आलमबाग बस टर्मिनल पर तैनात टीम के पास केवल 10-15 यात्री ही जांच कराने जा रहे हैं, जबकि सैकड़ों यात्री रोजाना आ रहे हैं। रोडवेज बस से दिल्ली से आने वाले यात्री बीच रास्ते उतर जाते हैं। जो यात्री बचते भी हैं, वे बस अड्डे के गेट पर उतरकर अपने घरों को चले जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली से आने वाले मात्र दो चार यात्री ही बस अड्डे के भीतर पहुंच पाते है। ये वहीं यात्री होते हैं जिन्हें दूसरी बस पकड़कर जाना होता है।


क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस बताते हैं सीएमओ की ओर से जांच कैंप लगा है। यहां दिनभर में दिल्ली के चंद यात्री पहुंचकर कोरोना जांच करा रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रेनों, बसों, हवाई जहाज और प्राइवेट साधनों से करीब 30 हजार लोग रोजाना लखनऊ पहुंच रहे हैं।

'