दिवाली के बाद कोरोना का कहर, लखनऊ में 5 की गई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दिवाली के एक दिन बाद कोरोना लखनऊ पर कहर बनकर टूटा। रविवार को वायरस ने पांच लोगों की जान ले ली। हालांकि 300 के ऊपर पहुंच चुका मरीजों के आंकड़े में करीब 50 प्रतिशत तक की कमी आई।
केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान व एरा समेत विभाग 25 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई। 155 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को 305 लोग वायरस की चपेट में आए थे। मार्च से अब तक 67085 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 62955 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में 3193 सक्रिय मरीज हैं। वहीं रविवार को मरीजों की संख्या में कमी आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
285 डिस्चार्ज
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक संक्रमितों के ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज वायरस को मात देने में कामयाब हो रहे हैं। 285 मरीजों ने संक्रमण को मात दी।