Today Breaking News

बिहार से उप्र तक छाए सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों राज्यों में किया था धुंआधार प्रचार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्टारडम एक बार फिर बिहार आम विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में साफ-साफ दिखा। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की जिम्मेदारी पूरी तरीके से योगी आदित्यनाथ के कंधे पर थी। विपक्षी दल उपचुनाव को योगी सरकार के कामकाज के आकलन के तौर पर प्रचारित कर रहे थे। यूपी अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि योगी सरकार जनता के आकलन पर खरी उतरी है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत है तो बिहार उपचुनाव में 70 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश में अभी तक के रुझान के अनुसार सात में से छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एक पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी आगे है। उपचुनाव के परिणाम योगी सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है, साथ ही एक बार फिर जनता ने विपक्ष के सारे आरोपों को खारिज करते हुए उसे नकार दिया। इन नतीजों में भविष्य का भी संकेत हैं। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में दोपहर बाद तीन बजे तक 243 सीटों पर आए रुझानों के अनुसार एनडीए 128 और महागठबंधन 104 सीटों पर आगे है। लोक जनशक्ति पार्टी 2 और अन्य 9 सीटों पर आगे हैं। 


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सवार्धिक डिमांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थी। यूपी में उपचुनाव होने के कारण सीएम योगी वहां ज्यादा समय नहीं दे पाए फिर भी उन्होंने एनडीए के पक्ष में ताबड़तोड़ 19 रैलियां कीं। इन 19 में से 13 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत है तो बिहार उपचुनाव में 70 प्रतिशत।


'