Today Breaking News

आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए जमाखोरों के खिलाफ की जाए कार्रवाई- CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू, प्याज, सब्जियों और दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के साथ जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई करके आवश्यक वस्तुओं  की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

रविवार को इस सिलसिले में बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है। जमाखोरी के जरिये मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार जनता की कठिनाइयों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। जनता को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे।


लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए बनाएं रणनीति : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जाए। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी नियमित रूप से कराई जाए। डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उन्होंने कार्यवाही तेजी से जारी रखने का निर्देश दिया है।


अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक है। त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना के प्रति निरंतर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी, हाथों को साबुन से बार-बार धोने और सैनिटाइज करने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

'