Today Breaking News

सभी DM व CMO सुबह व शाम को रहें सक्रिय- CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को लेकर बेहद सजग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड -19 को लेकर सभी डीएम व सीएमओ को सुबह व शाम को अतिरिक्त सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक 6.0 तथा कोविड-19 के साथ विकास कार्य की टीम-11 के साथ समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रति निरन्तर सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएं। कम रिकवरी दर वाले जनपदों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर कोविड-19 संक्रमितों के बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक नियमित रूप से आहूत करें। बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें। उन्होंने लखनऊ में वायरोलॉजी सेन्टर की आवश्यकता पर जो दिया। इसके साथ ही कहा कि इसे पुणे की नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की तर्ज पर विकसित किया जाए।


रोजगार सृजन पर भी रहे ध्यान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन में बाहर से अपने घर लौटे लोगों को रोजगार देने के लिए अब बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करें। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में नौकरी प्रदान करने और स्वत: रोजगार की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के निर्देशों की जिलों में क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करें।


बाधित न हो परीक्षा की तैयारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सभी विद्यार्थी सुगमतापूर्वक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिए ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था बनाई जाए। इसके लिए अनुकूल वातावरण सृजित करें। सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था करें।


दिवाली से पहले हो समस्त कर्मियों का भुगतान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन कार्यरत समस्त कॢमयों को दीपावली पर्व से पहले वेतन भुगतान हो, यह सभी विभागाध्यक्ष तय कर लें। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास राधा एस चैहान, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार तथा सूचना निदेशक शिशिर उपस्थित थे।

'