Today Breaking News

CM योगी ने संध्‍या से पूछा- पूरी ईमानदारी से काम करेंगी? जानें-फ़िर क्‍या दिया जवाब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। धनतेरस का दिन गोरखपुर की संध्या कन्नौजिया के लिए खास रहा। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अवर अभियंता पद पर कार्यरत संध्या से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री ने संध्या को बधाई देते हुए पूछा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने तन्मयता एवं प्रतिबद्धता का माहौल बनाते हुए इस नियुक्ति को पूरा किया है, वह भी विभाग में ईमानदारी से काम करेंगी? जवाब में संध्या ने कहा कि निष्पक्ष तरीके से हुई भर्ती ने उन्हें प्रेरणा दी है और वह पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी। संध्या ने इस भर्ती परीक्षा में महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग में टाप किया है जबकि उनकी जनरल रैंकिंग 24 है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में लखनऊ के कुछ सफल अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जिलों के सफल अभ्यर्थियों से बात की।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी भवन में उपस्थित संध्या से बातचीत शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने उनका हाल पूछा। उन्होंने पूछा कि महिलाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त कर कैसा लग रहा है, जवाब में संध्या ने कहा काफी अच्छा लग रहा है। इससे मनपसंद जिला प्राप्त करने में भी आसानी हुई है। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री की टिप्पणी ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने पूछा मुख्यमंत्री के जिले से हूं, यह कहकर सलेक्शन के लिए धमकी तो नहीं दी थी ? संध्या ने हंसते हुए जवाब दिया नहीं सर। यह नियुक्ति बिना किसी सिफारिश व निष्पक्ष तरीके से मिली है। जरूरत है अब उसी ईमानदारी से काम करने की। विभाग में वही निष्पक्षता का माहौल बनाना होगा। कार्यक्रम के बाद संध्या काफी उत्साहित नजर आयीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर काफी ऊर्जा मिली है और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा भी। किसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।


विधायक एवं सीडीओ ने सौंपा नियुक्ति पत्र

जिले में संध्या सहित 48 लोगों को नियुक्ति मिली है। एनआइसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में 45 लोग उपस्थित रहे। जिन्हें खजनी के विधायक संत प्रसाद, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, चौरीचौरा की विधायक संगीता यादव व गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह, व मुख्य विकास अधिकारी ने नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना प्रमाण पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सभी सफल अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। उन्होंने निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

'