Today Breaking News

मिर्जापुर में विंध्यवासिनी की धरती पर सीएम योगी ने किया गोपूजन, आत्मनिर्भर महिलाओं को सराहा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को टांडा फाल स्थित निराश्रित गो-आश्रय केंद्र पहुंचे। गोपाष्टमी के अवसर पर सबसे पहले उन्होंने गो माता की विधिवत पूजा की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया व उन्हें आजीविका मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं की सौगात भी दी। इसके बाद विंध्याचल पहुंच कर उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विंध्यक्षेत्र की दशकों से पानी की मांग रही जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है। मीरजापुर व सोनभद्र जिलों के लिए 5555 करोड़ से ज्यादा की लागत से हर घर नल से जल योजना का शुभारंभ किया गया। इस आदिवासी क्षेत्र की महिलाएं जिस तरह से आत्मनिर्भर बनकर कार्य कर रही हैं, वह स्वागत योग्य है। इस अवसर पर सीएम ने जनपद की 151 महिलाओं को सहज जनसेवा केंद्र चलाने का सर्टिफिकेट भी वितरित किया। कहा कि आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं ने स्कूली बच्चों का यूनिफार्म सिलकर कमाई का नया जरिया ढूंढा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन महिलाओं को बतौर पारिश्रमिक एक करोड़ 11 लाख का चेक भी प्रदान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह से कार्य करती रहेंगी तो एक दिन यह बड़ा उद्याेग बन जाएगा। कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए उन्होंने सीडीओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की। इससे पूर्व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है, उससे आने वाले दिनों देश-प्रदेश का मान सम्मान बढेगा। इस दौरान प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह, सांसद रमेश बिंद, विधायक सुचिस्मिता मौर्या, मनोज जायसवाल, बृजभूषण सिंह मौजूद रहे।


कालीन की कारीगरी का सम्मान

जनपद के सिटी ब्लाक की रहने वाली महिला उद्यमी अफसाना ने सीएम योगी का हाथ से बनी दरी दिया। इनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर अगले साल जापान में होने वाले इंटरनेशनल फेयर में निमंत्रण मिला है। सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी।

'