Today Breaking News

डीएम तीन दिन में शुरू कराएं रैन बसेरे और कोविड जांच की कराएं व्यवस्था : सीएम योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन दिन में रैन बसेरे शुरू किए जाएं। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में भी इस बनाया जाएगा। इसमें सफाई और सैनिटाइजेशन की सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। रैन बसेरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कोविड-19 की जांच की व्यवस्था भी की जाएगी। राज्य सरकार ने प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव राजस्व ने प्रदेश के सभी डीएम व मंडलायुक्त को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए कहा है कि 10 नवंबर तक रैन बसेरे शुरू कर दिए जाएं। कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति और ठंड व शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए निराश्रित, असहाय व कमजोरों को राहत पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

प्रवक्ता के मुताबित इन रैन बसेरों व शेल्टर होम में रुकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय जैसे-गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और किचन आदि की मुफ्त में व्यवस्था की जाएगी। इनके आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक उपयुक्त वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। इसके साथ ही केयर टेकर भी तैनात किए जाएंगे, इनका नाम, पदनाम मोबाइल नंबर, रैन बसेरों के गेट पर लिखाया जाएगा।


रात में इनका औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। सभी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों और बाजारों में अनिवार्य रूप से रैन बसेरे चलाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और विकास प्राधिकरण इसमें सहयोग करेंगे। रैन बसेरों में ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी जिनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। विशेष रूप से इलाज और रोजगार आदि के लिए बाहर से आए लोगों के लिए व्यवस्था होगी।

'