मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले - कांग्रेस देश में आतंकवाद व अलगाववाद को बढ़ावा देने वालों के साथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के अंदर कांग्रेस का दोहरा मापदंड उजागर हो गया है। वह आतंकवाद और अलगाववाद में शामिल लोगों को प्रोत्साहित करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ खेल रही है। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा को नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस ने सदैव राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुपकार बैठक में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति यह साबित करती है कि कांग्रेस के नेता दिल्ली में कुछ कहते हैं और कश्मीर में कुछ और करते हैं। कांग्रेस नेतृत्व को गुपकार गठबंधन पर पार्टी का रुख साफ करना होगा। देश अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस से स्पष्टता चाहता है।