Ghazipur: एआरटीओ के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान, तीन ट्रक सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल लगातार ओवरलोड वाहनों के संचालन की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम एमपी सिंह द्वारा दिए गए सख्त निर्देश पर आज देर शाम ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इसमें एआरटीओ राम सिंह, पीटीओ मनोज कुमार तथा सुहवल पुलिस शामिल रही।
अधिकारी अचानक मेदनीपुर त्रुमुहानी पर धमक पड़े। अभियान में कुल तीन ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई के साथ ही 15 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का चालान किया गया। इसमें उनके ऊपर करीब 11 लाख रूपये जुर्माना ठोंका गया है। अभियान से वाहन चालकों व उनके स्वामियों नें हडकंप मच गया है। यह कार्रवाई करीब घंटे भर चली। अभियान की जानकारी होते ही इसमें लिप्त वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहनों को सडक किनारे छोड इधर-उधर हट गए। हमीद सेतु पर सोमवार को भोर से लगे भीषण जाम के कारण राहगीरों को तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पडा। लोगों को पैदल ही पुल पार कर अपने गंतव्य को जाने को मजबूर होना पड़ा। बहुतरे तो जाम से छुटकारा पाने के लिए जमानिया होकर जिला मुख्यालय जाने के लिए मजबूर हुए। पिछले दो अक्टूबर को पुल के चार महीनो के लंबे अंतराल के बाद मरम्मत पूरा होने आम जनता के लिए पुल को खोला गया, लेकिन जिस तरह से ओवरलोडिंग का यह खेल पुलिस की मिलीभगत से स्थानीय दलालों एवं बालू माफियाओं के सांठगांठ से रसूखदार लोगों के संरक्षण में दिन रात बेखौफ तरीके से जारी है, इसे लेकर लोगों में पुल के एक बार फिर क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ गई।