जौनपुर में धनन्जय सिंह समर्थक की सफारी सीज, प्रत्याशी सहित दो अन्य पर लोकप्रतिनिधि अधिनियम में मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. नौपेड़वा में बक्शा पुलिस ने शनिवार की रात बिना अनुमति के प्रचार कर रहे निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के प्रचार वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस ने धनन्जय सहित कुल तीन लोगों पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बाबत ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम को थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मई मोड़ के समीप गश्त के दौरान सफेद रंग की सफारी यूपी 65 सीडब्लू 6006 पर सवार दो लोग निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह के समर्थक बताकर बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार कर रहे है। पुलिस पूछताछ में सहयोगी रोहित सिंह निवासी बघनरी थाना बरसठी एवं पकंज सिंह शेरवा थाना सिकरारा बताया।
रात में ही जानकारी होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफारी वाहन को कब्जे में ले लिया। इसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसे थाने ले आई। पुलिस ने प्रत्याशी धनन्जय सिंह, रोहित और पंकज के खिलाफ धारा 171 एफ 188 आईपीसी व 133 लोकप्रतिनिधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इससे पूर्व भी स्कॉर्पियो से देर रात तक प्रचार करने में एक अन्य वाहन को भी पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है।