Today Breaking News

उप्र उपचुनाव: जौनपुर के वोटरों में उत्साह, मल्हनी सीट पर 4 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के प्रति वोटरों का रुझान सुबह से ही दिख रहा है। सात बजते ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। 9 बजे तक मल्हनी में 6.5 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद यह आंकड़ा 04 बजे तक 45 फीसदी तक पहुंच गया। दोपहर एक बजे तक इस सीट पर मतदान प्रतिशत 28 हो गया। तीन बजे तक मल्हनी विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत 43.5 प्रतिशत पहुंची थी। 

कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर इस बार बूथों के बाहर दो-दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। मतदाताओं को इसी में खड़ा किया जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस भीड़ के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में लगकर लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया। 


सिकरारा क्षेत्र में अपने गांव बन्सफा के नकटाबीर मतदान केंद्र पर पत्नी श्रीकला के साथ निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह भी वोट डालने पहुंचे। मतदान करने से पूर्व धनंजय सिंह हनुमान मंदिर भी गए। प्रमुख प्रत्याशियों में धनन्जय सिंह एकमात्र मतदाता हैं। अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी मल्हनी के मतदाता नहीं हैं।


शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में लोगों की भीड़ पोलिंग स्टेशनों पर दिखाई दी। लोग कतार में भी दूर-दूर खड़े रहे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पर दिखा। कई लोगों ने गमछे से अपना मुंह ढंका था तो कुछ महिलाओं ने साड़ी के पल्लू को ही मास्क के रूप में इस्तेमाल करती दिखी।


कोरोना संक्रमण की किसी भी आशंका को रोकने के लिए लोगों को पन्नीवाला ग्लब्स भी दिया गया था। उसे पहनकर लोग वोट डालते रहे। बख्शा के लखीमपुर में मतदाताओं की भारी भीड़ दिखाई दी। यादवेश इंटर कालेज नवपेड़वां में मतदाताओं की भारी भीड़ दिखी। यहां कुछ दुकानों को खुला देख पुलिस ने बंद करा दिया।


मल्हनी में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा के पूर्व मंत्री और विधायक पारसनाथ यादव की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने मनोज सिंह, सपा ने पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव और बसपा ने जय प्रकाश दुबे को उतारा है। कांग्रेस की तरफसे डॉ राकेश मिश्र उर्फ मंगला गुरु हैं। निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। 


आझु राय इंटर कॉलेज पर मतदान केंद्र पर सबसे पहले बुजुर्ग मतदाता पहुंचे। वहां पर तैनात आशा कार्यकत्री ने हाथ सेनेटाइज कराकर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया। 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 365013 मतदाता करेंगे। इनमें 190563 पुरुष और 174431 महिला मतदाता हैं।


सिकरारा क्षेत्र में अपने गांव बन्सफा के नकटाबीर मतदान केंद्र पर पत्नी श्रीकला के साथ निर्दल प्रत्याशी धनंजय ने वोट डालने पहुंचे। खास बात यह है कि प्रमुख प्रत्याशियों में धनंजय सिंह एकमात्र मतदाता हैं। अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशी मतदाता नहीं हैं।

'