Today Breaking News

कुशीनगर में नेशनल हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर, 24 मजदूर घायल, 10 की हालत गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कुशीनगर. कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग पर रजवटिया गांव के पास सोमवार की भोर में पंजाब से मजदूरों को लेकर बिहार प्रांत के मधुबनी जा रही लग्जरी बस खड़े ट्रक में भिड़ गई। बस पर सवार करीब दो दर्जन मजदूर बुरी तरह घायल हो गये है। घायलों में दस मजदूरों की स्थिति गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया हैं।

जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के 70 मजदूरों को पंजाब प्रांत के नाभा से लेकर लग्जरी बस मधुबनी जा रही थी।भोर में करीब 5 बजे के आसपास बस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित गांव रजवटिया के पास पहुची थी कि पहले से खड़े आलू लदे ट्रक में पीछे से भीड़ गयी। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण  बस का आगे का हिस्सा करीब पांच फीट तक ट्रक में घुस गया।


जिसके चलते बस में आगे बैठे मजदूर कैबिन में ही बुरी तरह दब गये। तेज आवाज सुनकर अगल बगल के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुचे। बस में फंसे यात्रियों को निकाला तथा पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुही व फाजिलनगर भेजा गया। उनमें हरीकिशुन(42), जयनाथ प्रसाद(24), सुरेश राम(38),रामचंद्र मंडल(35) निवासी हरसेवक पुर  जिला मधुबनी,राजू(23),बरुण(28),लक्ष्मण(32),सुनील कुमार(26),विकास कुमार(17)कस्बा अररिया,छोटू मंडल(50),राजू पासवान(35)जयनगर जिला मधुबनी,लल्लन कुमार राम(32),अमरजीत प्रसाद(30), चंद्रशेखर पासवान(60) जयनगर,मधुबनी,बलिराम यादव,तेवन यादव,राम नारायण यादव(28) और पूरन यादव कस्बा अररिया बिहार की हालत गंभीर है।


'