गाजीपुर से वाराणसी आ रही बस स्टेयरिंग फेल होने से बस खाई में गिरी,कई यात्री घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बुधवार को स्टेयरिंग फेल होने सेेेेेेेेेेेेेेेेेे बस खाई में चली गई। इससे कई यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, गाजीपुर से वाराणसी आ रही बस चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक स्टेयरिंग फेल हुई। इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई।
संयोग से बस पलटी नहीं और एक बड़े गड्ढे पर मुहाने पर जाकर लटक गई। हादसे में करीब छह लोग घायल हुए हैं। सभी को चिरईगांव के पीएचसी में भर्ती कराया है। कुछ लोगों को हल्की चोट भी लगी है।
बस भुड़कुड़ा गाज़ीपुर से सवारी लेकर वाराणसी आ रही थी। कोदोपुर गांव के पास पहुंचते ही बस की स्टेरिंग फेल हो गई। बताया जाता है कि ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है। बस में 25 से 30 सवारियां मौजूद थी। ड्राइवर रामबचन को भी हल्की चोटें आई है।
लगभग आधा दर्जन यात्री अपना इलाज कराकर घर लौट गए। वहीं आधा दर्जन यात्रियों को पुलिस चिरईगांव अस्पताल ले गयी। वहां डॉक्टरों ने शहर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।