Today Breaking News

जौनपुर में व्हाट्सएप पर पत्नी को दिया तलाक, आरोपित पहले से था शादीशुदा और दो बच्चों का पिता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. शाहगंज में तीन तलाक का मामला सामने आने के बाद पुलिस अब सक्रिय हो गई है। तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिए जाने के बाद से कानून सख्‍त होने के बाद ऐसी घटनाओं में कुछ कमी भले ही आई हो, लेकिन पूरी तरह से थमी नहीं है। व्हाट्सएप पर पत्नी को तीन तलाक देने के आरोपित आजमगढ़ निवासी शौहर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के ढंढवारा खुर्द गांव निवासी फैयाज अहमद की पुत्री आयशा खातून का निकाह वर्ष 2016 में पड़ोसी जिले आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के असाउर गांव निवासी आरिफ आजमी के साथ हुआ था। आरिफ आजमी के पहले से एक पत्नी व बच्चे थे। तलाकशुदा आयशा खातून भी दो बच्चों की मां थी। उसने आयशा के दोनों बच्चों को भी अपना लिया था। हालात से समझौता कर आयशा साथ जीवन बसर रही थी।


रिश्तों में खटास आने पर गत 12 अक्टूबर को आरिफ आजमी ने आयशा खातून के फोन पर तीन बार तलाक तलाक कहते हुए व्हाट््सएप पर तलाकनामा भेज दिया। आयशा ने कोतवाली पुलिस को आरिफ पर पांच लाख रुपये दहेज की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कोतवाली पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपित पर विधिक कार्रवाई की जाएगी, इस बाबत जल्‍द की आरोपित पर कार्रवाई होगी। 

'