Today Breaking News

नदी में पतंग लूटने गए दो बच्चों का कमाल, विवाद के बाद आत्महत्या करने पहुंचे बुजुर्ग को बचाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. नगर पंचायत के कस्बे के नावघाट मुहल्ले के पास बेटे से नाराज होकर गोमती नदी में आत्महत्या की नीयत से कूदे 58 वर्षीय अधेड़ की दो मासूमों ने जान बचाई। पूरे क्षेत्र में उन दोनों बच्चों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कस्बे के मखदूमपुर मुहल्ले के निवासी गुड्डू शर्मा का अपने पुत्र से कुछ विवाद हो गया। उसके बाद वह घर से नाराज होकर आत्महत्या की नीयत से नावघाट पर बने पुल पर पहुंचे।

पुल से उसने नदी में छलांग लगा दी। जब शर्मा ने छलांग लगाई तब नदी में नाव लेकर पतंग पकड़ने जा रहे दो मासूमों आलोक राजभर 11 वर्ष पुत्र गुलाब राजभर तथा साहिल निषाद 12 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निषाद निवासी नावघाट की नजर गुड्डू शर्मा पर पड़ी। पानी मे गिरने के बाद गुड्डू शर्मा बहने लगे। दोनों तेज गति से नाव लेकर उनके पास पहुंच कर उन्हें खींच कर नाव में उठाया। उसके बाद उन्हें किनारे पर ले आये। सूचना पर पहुंचे लोगों की सहायता से गुड्डू शर्मा को घर पहुँचाया गया। दोनों मासूमों की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र कुमार राय ने गुड्डू शर्मा के घर पहुंच कर सारी जानकारी ली। घटना के बाद दोनों बच्चों की मिलकर लोगों ने वाहवाही की। 

'