Today Breaking News

Ghazipur: बरहीं में चला विद्युत चेकिंग अभियान, 15 लोगो पर हुई कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत विभाग द्वारा चयनित हाई लाइन लॉस फ़ीडर बरही पर उपखंड अधिकारी अभिषेक राय के नेतृत्व में ग्राम-मीरपुर में विधुत चेकिंग किया गया जिसमें कुल 23 परिसरों को चेक किया गया। जो चेकिंग के दौरान 15 बड़े बकायदार उपभोक्ता की केबल काटी गयी तथा 4 लोगों का विधुत भार बढ़ाया गया. 

5 लोगों पर विधुत चोरी का एफ़॰आई॰आर॰ किया गया तथा विद्युत विच्छेदन के दौरान 45000 की वसूली भी की गयी। आज की विभागीय टीम में मुख्य रूप से नीरज सोनी अवर अभियंता,महातिम यादव,सरवन कुमार,विजय यादव,जोधन ,सुजित यादव ,पिंटू कुमार और अन्य विभागीय संविदा कर्मी मौजूद थे। एसडीओ ने आगे बताया कि सभी सम्मानित विधुत उपभोक्ता लोगों के लिये एक एक और सुनहरा मौका विधुत उपकेंद्र मरदह पर कल दिनांक 07/11/2020   को विधुत विभाग के उच्च अधिकारीगणो के नेतृत्व में मेगा कैम्प लगाया जायेगा जिसमें विधुत बिल का भुगतान ,विधुत बिलो का  सुधार, मीटर लगवाना,नए संयोजन,खराब मीटर चेंज करना और भी विधुत बिल और नए संयोजन सम्बंधित त्वरित कार्यवाही की जाएगी अतः आप लोगों से अनुरोध है कि इस मेगा कैम्प का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।


'