2022 के उप्र विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी से उतरेगी असद्उद्दीन ओवैसी की पार्टी 'ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सांसद असद्उद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन आगामी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के आम चुनाव में पूरी तैयारी से उतरेगी। पार्टी की प्रदेश इकाई की शुक्रवार को यहां हुई बैठक में बूथ स्तर पर संगठन का ढांचा और मजबूत किये जाने की रणनीति पर विचार किया गया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के मुस्लिम, दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए राज्य स्तरीय अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में मुस्लिम, दलित व पिछड़ों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है और अब उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शौकत अली ने कहा कि इस पिछड़ेपन की ही वजह से इन वर्गों को समाज की मुख्यधारा में जगह नहीं मिल पा रही है और न ही उनके संवैधानिक अधिकारी ही सुरक्षित रह पा रहे हैं। मुसलमानों को संघ परिवार और जातीय दुश्मनी के डर दिखा कर बांटने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा के चुनाव के बाद मुसलमानों में एक बार फिर राजनीतिक चेतना वापस लौटी है मुसलमान अब लामबंद हो रहा है जिसके परिणाम आने वाले प्रदेश के पंचायत और विधान सभा चुनाव में सामने आएंगे।
अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर शौकत अली ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को साथ लेकर भाजपा व संघ परिवार के खिलाफ एक मजबूत विकल्प की समर्थक हमेशा से रही है।