Today Breaking News

एटीएम कार्ड की तरह पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई भी मोबाइल नंबर चलेगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर आप एटीएम (ATM) कार्ड की तरह नया आधार पीवीसी कार्ड बनवाना चाहते हैं और आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या फिर नंबर बदल गया है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई ने अब गैर-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी की सुविधा दी है। ऐसे में न केवल आप अपना बल्कि परिवार के बाकी सदस्यों के पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। कुछ दिन पहले  यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट कर बताया था कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के पास रजिस्टर्ड नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप किसी भी मोबाइल नंबर पर प्रमाणिकता के लिए ओटीपी मंगा सकते हैं। 

सिर्फ 50 रुपये में एटीएम वाला आधार

डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला नया आधार महंगा नहीं है। यूआईडीएआई ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आसानी से आपके बटुए में आ जाने वाला और कई सुरक्षित फीचर्स से लैस पीवीसी आधार ज्यादा सुविधानक है। साथ ही इसके लिए जो शुल्क रखा गया है वह जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं है।


ऐसे बनेगा आधार पीवीसी कार्ड

  • नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां माय आधार सेक्शन में जाकर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी डालें।
  • अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए ​सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
  • इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा


पूरी प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा। इसके अलाव आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।

https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint


'