Today Breaking News

Ghazipur: लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस से टकराया जानवर, जांच पड़ताल के बाद ही आगे रवाना हुई ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों के संचालन में बाधा का भी दाैर शुरू हो चुका है। एक ओर कोहरे में ट्रेनों की गति सुस्‍त हाे रही है तो दूसरी ओर ठंड में रेल प‍टरियों के चटकने का भी दौर चल रहा है। वहीं पशुओं के खुले में घूमने की वजह से भी रेलगाडियों की गति सुस्‍त हो जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार की  सुबह सादात रेलवे स्‍टेशन के पास एक जानवर ट्रेन से टकरा गया और आनन फानन ट्रेन को स्‍टेशन पर रोक कर आवश्‍यक जांच पड़ताल के बाद ही आगे की ओर रवाना किया गया। 

शुक्रवार की सुुबह गाजीपुर में सादात रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस से जानवर टकराने से ट्रेन सात मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन के पायलट और अन्य सहायकों ने ट्रेन मेंं लगे बम्फर आदि की जांच की तो कोई विशेष खराबी नहीं होने पर स्टेशन अधीक्षक को मेमो देकर ट्रेन जखनियां रवाना हो गई। यह ट्रेन आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाती है।


ट्रेन से पशु टकराने के बाद जोरदार आवाज से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और आनन फानन ट्रेन की गति धीमी कर दी गई। स्‍टेशन पर ट्र्रेन को रोकने के बाद जांच की गई और पूरी तरह संतुष्‍ट होने के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना की गई। वहीं इस बाबत हादसे की जानकारी से विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी दे दी गई। ट्रेन की जांच के दौरान यात्रियों में हादसे को लेकर काफी सुगबुगाहट रही।    


'