Today Breaking News

'स्कॉर्पियो' से ऐसा प्यार कि घर की छत पर खड़ी की 'SUV', आनंद महिंद्रा ने लिखा- आपको मेरा सलाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बिहार के भागलपुर में इंतसार आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर एसयूवी के आकार की एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया। खास बात यह रही कि आलम ने उस टंकी का आकार अपनी पहली कार 'महिंद्रा स्कॉर्पियो' के जैसा करवाया। इंतसार आलम ने स्कॉर्पियो को हाल ही में खरीदा और यह उनकी पहली कार है। दूसरी तरफ, स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी की तस्वीरें देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, अब इस तस्वीर पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी कमेंट किया है। 

दरअसल, स्कॉर्पियो महिंद्रा ग्रुप का एक उत्पाद है और इसके चेयरमैन आनंद महिंद्रा को एसयूवी के आकार की टंकी बनाने का विचार खासा प्यारा लगा। ट्विटर पर एक पोस्ट में, आनंद महिंद्रा ने कहा, 'यह वो है जिसे मैं आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा... स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। इसके मालिक को मेरा सलाम। हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!'


क्या था मामला

स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए, इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई। स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि स्कॉर्पियो रूपी पानी की टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो इंतसार की एसयूवी में है। स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। 


कहां से आया विचार

स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी लगाने के पीछे विचार इंतसार की पत्नी का है। उन्होंने आगरा में कुछ ऐसा ही देखा और अपने पति को इसके बारे में बताया। इंतसार अपने घर की छत पर इस तरह के टैंक को बनाने के लिए तैयार थे।


कितना रहा खर्च

इंतसार आलम ने क्षेत्रीय मीडिया पोर्टलों को बताया कि उन्होंने आगरा के मजदूरों से कहा कि वह भागलपुर में आकर उनके निवास पर स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी को बनाए। इसके बाद मजदूर भागलपुर पहुंचे और उन्होंने इसे तैयार किया। इंतसार ने इसके निर्माण में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए।

 
 '