वाराणसी कैंट स्टेशन पर दस लाख नकदी के साथ पकड़ाया अलीगढ़ का युवक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से मंगलवार दोपहर जीआरपी ने एक यात्री को नकदी के साथ पकड़ लिया। नकदी संबंधित कागजात आदि न दिखा पाने पर उसे जब्त कर आयकर विभाग को जानकारी दी गई। साथ ही उक्त युवक को थाने पर बैठा लिया गया है।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि उसकी ओर से दी गई जानकारी से इतर कुछ गलत निकलता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस से वह दोपहर में स्टेशन उतरा। मुखबिर की सूचना पर उक्त की पहचान कर बैग चेक किया गया तो उसमें से आठ लाख 10 हजार रुपये नकदी थे। पकड़ा गया व्यक्ति अलीगढ़ के दोधपुर के नूरमंजिल निवासी साज सलिक है। उसने पूछताछ में बताया कि उसके पिता सिराजउस सलिक ताले के व्यापारी हैं। पटना, वाराणसी और प्रयागराज में उनका कारोबार है। व्यापारियों से वसूली करके वह लौट रहा था। वाराणसी के बाद वह बस से प्रयागराज जाता। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त के पास व्यवसाय संबंधित कोई कागजात नहीं है। अलीगढ़ पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है।