बलिया में एकतरफा प्यार में हुई हत्या के बाद हत्यारे के घर लगा ताला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की हुई हत्या पर डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों काेे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए जिससे कि अपराधी को जल्द सजा मिल सके। कहा कि यह अपराध क्रूरतम अपराध है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
परिजनों द्वारा आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग पर कहा कि पूरा प्रयास होगा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाया जा सके। इसके लिए उन्होंने सीओ सिकंदरपुर पवन कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया एक सवाल के जवाब में कहा कि हत्या एक तरफा प्रेम की वजह से की गई है। इसमें दोषी को भी पकड़ लिया गया है उसने कबूल किया है कि वह एक तरफा प्रेम करता था इसके वजह से उसने यह हत्या किया है। वहीं हत्यारे के घर में अनहोनी की आशंका वश ताला शनिवार को लटकता नजर आया।
सरेआम गला रेतकर हत्या
पल भर में सब कुछ बदल गया जब मुस्लिम युवक द्वारा किशोरी का गला काट कर हत्या कर दी गई। दो सम्प्रदायों के बीच हुए इस घटना को लेकर प्रसाशनिक अमला भी पूरी तरह मुस्तैद है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम खेत में साग निकालने गई नाबालिक किशोरी का दूसरे समुदाय के युवक ने निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया । उसके साथ उसकी मांं और नानी भी थी लेकिन उसने कुछ समझने का मौका ही नही दिया। गला रेत कर भागते समय कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना मनियर बघौता की रहने वाली अपने नानी के यहांं एक साल से रह रही थी।
शुक्रवार शाम करीब चार बजे गांव से कुछ दूरी पर कुछ लोगों के साथ साग निकाल रही थी कि इसी दौरान गांव के ही सैयद पुत्र मोईदुद्दीन वहां पहुंच गया और किशोरी की सरेआम निर्मम तरीके से जमीन पर गिरा कर गला रेत दिया। मामला दो समुदायों का होने के कारण भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। शनिवार की सुबह पूरे गांव में सन्नाटा छाया रहा। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम अभय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ पवन कुमार, निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, अनिल चन्द तिवारी, योगेश यादव, ज्ञानेश्वर मिश्रा सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही।