Today Breaking News

Ghazipur: छठ पूजा के बाद कालूपुर के युवाओं ने की गंगा की सफाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाला छठ का महापर्व पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सभी व्रती महिलाएं व श्रद्धालु अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान ईख के पत्ते व अन्य अवशेषों को लोगों ने गंगा में ही फेंक दिया। इससे गंगा किनारे जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया। इधर, जैसे ही सभी श्रद्धालु अपने घर गए तो रेवतीपुर ब्लाक के कालूपुर के युवाओं ने स्वयं गंगा में व्याप्त गंदगी को साफ करना शुरू कर दिया था। कुछ देर में ही सभी कचरे को नदी से बाहर निकाल दिया गया। युवाओं को साफ-सफाई करता देख स्नान करने आए श्रद्धालु भी इस मुहिम में जुट गए और युवाओं के साथ मिलकर गंगा की सफाई में योगदान दिया।

कालूपुर निवासी अरविद सिंह, सत्येंद्र यादव, रंगबहादुर यादव व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूरज यदुवंश गोल्डेन ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार गंगा की सफाई के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इसके लिए हम सभी को भी आगे आना होगा, तभी हमारी गंगा मां पहले की तरह स्वच्छ हो सकेंगी। डाला छठ पर्व बीतने के बाद नदी में व किनारे काफी कचरा व माला-फूल एकत्र हो गया था। यह देखने में भी काफी गंदा लग रहा था। इसे देखते हुए हम सभी ने मिलकर सफाई शुरू कर दी। इन युवाओं ने सभी लोगों से गंगा की सफाई के लिए आह्वान किया। साथ ही गंगा में गंदगी न करने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। युवाओं के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की।

'