मॉडलिंग के लिए घर से भागी युवती, अपहरण के आरोप में एक साल से जेल में बंद है बेगुनाह युवक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पुलिस की कारस्तानियां गाहे-बगाहे सामने आती ही रहती हैं। नया मामला वाराणसी में सामने आया है। यहां एक युवती मॉडलिंग और भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए चक्कर में खुद ही घर से भाग निकली। पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किये एक युवक को अपहरण के आरोप में पकड़ा और जेल भेज दिया। एक साल से भी ज्यादा समय से युवक जेल में ही है। युवती को खोजने और सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की गई। एसएसपी ने गायब युवतियों के मामलों की पड़ताल शुरू कराई तो सच्चाई सामने आ गई। अब बेगुनाह युवक को जेल से निकालने की कार्यवाही में पुलिस लगी है।
मामला पिछले साल अगस्त का है। 15 अगस्त 2019 को एक युवती मॉडलिंग और भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए घर से अकेले ही भाग निकली। युवती के घरवालों को किसी ने बताया कि फूलपुर के बराई के सौरभ दुबे उर्फ आकाश के साथ कुछ समय पहले देखा गया था। इस पर युवती के परिवार वालों ने सौरभ के खिलाफ 22 अगस्त को अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। दो दिन बाद 24 अगस्त 2019 को पुलिस सौरभ को पकड़ लाई और जेल भेज दिया। कुछ दिनों तक युवती की तलाश का नाटक हुआ फिर पुलिस सुस्त पड़ गई। इधर युवक जेल में पड़ा रहा।
इधर, बनारस में आए नए एसएसपी ने पुराने मामलों की विवेचना शुरू कराई तो सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय को युवती के गायब होने की जांच दी। सीओ ने युवक, युवती के घरवालों, उसके दोस्तों से पूछताछ की। इसके बाद मामला खुल गया। पता चला कि युवती ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले युवक से शादी करके पांडेयपुर में रह रही है। पुलिस ने युवती को बुलवाया तो पहले उसने भी बरगलाने की कोशिश की, फिर सच्चाई उगल दी।
बताया कि घर से भागने के बाद पहले दुर्गाकुंड इलाके में एक परिचित महिला के यहां करीब चार माह तक रही। इस दौरान सात से आठ हजार रुपये में एक मॉल में सेक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती रही। फिर एक दंपति से मुलाकात हुई तो भोजपुरी फिल्म काम करने लगी। मॉडलिंग भी करती रही। इसी बीच पांडेयपुर निवासी एक युवक से शादी कर ली।