Today Breaking News

मल्‍हनी उपचुनाव में निर्दल प्रत्‍याशी धनंजय सिंह 990 मतों से आगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर। डाक मतों की गणना में जहां सपा प्रत्‍याशी मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव में आगे थे वहीं दूसरे राउंड की गणना पूरी होते होते परिणाम में बदलाव शुरू हो गया। दूसरे राउंड की गणना पूरी होते होते निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह 990 मतों से सपा प्रत्याशी लकी यादव से आगे पहुंच गए। धनंजय सिंह को इस राउंड में 4485 व सपा के लकी यादव को 3495 मत मिले। जबकि तीसरे राउंड में निर्दल प्रत्याशी 1839 मतों से आगे हो गए। तीसरे राउंड की गणना पूरी होने तक निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह सपा के लकी यादव से 1839 मतों से आगे हाे गए। इस राउंड में धनंजय सिंह को 6023 तो लकी यादव को 4184 मत मिले।

इस उप चुनाव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ही बड़े चेहरों में एकमात्र प्रत्‍याशी थे जो मल्‍हनी विधानसभा क्षेत्र के वोटर भी थे। मल्‍हनी में सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन से खाली हुई इस सीट पर उनके पुत्र लकी यादव तगड़े दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि तीसरे राउंड तक धनंजय सिंह कड़ी टक्‍कर देते नजर आने लगे। कड़ी टक्‍कर देने में धनंजय सिंह की स्‍थानीय प्रत्‍याशी की छवि बड़ी भूमिका में नजर आई जिसका परिणाम है कि तीसरे राउंड तक वह निर्णायक बढ़त बनाने की स्थिति में आ गए।


'