बीएचयू में 264 करोड़ से होगा आईएमएस व डॉक्टरों के हॉस्टल का कायाकल्प
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू अस्पताल, आईएमएस भवन व डॉक्टरों के हॉस्टलों का कायाकल्प होगा। इनके लिए 246 करोड़ रुपये की योजना को बीएचयू कार्यकारिणी परिषद (ईसी) ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। कुलपति आवास पर परिषद की सात घंटे तक चली बैठक में विद्वत परिषद के निर्णयों पर मुहर लगाई गई। इसमें वैक्सीन रिसर्च सेंटर की स्थापना, वैदिक विज्ञान केंद्र में एक साल का डिप्लोमा कोर्स और शारीरिक शिक्षा विभाग में नये कोर्स संबंधी प्रस्ताव प्रमुख हैं।
एमएलसी चुनाव आचार संहिता के कारण नियुक्तियों के लिफाफे नहीं खुले। केवल नीतिगत व बुनियादी संरचना संबंधी निर्णय लिए गए। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब एक घंटे तक दो प्रोफेसरों के संबंध में बनी कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा हुई। इनमें एक महिला प्रोफेसर के आवास को एनजीओ के किराए पर देने का मामला भी शामिल है। ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रोफेसर की नियु्क्ति के संबंध में भी कमेटी ने परिषद के सामने अपनी रिपोर्ट सौंपी। बैठक में प्रो. आनंद मोहन, प्रो. बच्चा सिंह, प्रो. एके सिंह, प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय, प्रो. राम नरेश मिश्रा, प्रो. एके मुखर्जी शामिल थे।
वैक्सीन रिसर्च सेंटर की ठोस कार्ययोजना बनाएं
कुलपति ने वैक्सीन रिसर्च सेंटर के प्रस्ताव को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर शोध को बढ़ावा देने की जरूरत है जिससे महामारी के समय में इसका बेहतर उपयोग किया जा सके।
मैथिली सेंटर की होगी स्थापना
बीएचयू में अब मैथिली भाषा की भी पढ़ाई होगी। कार्यकारिणी परिषद ने मैथिली सेंटर की स्थापना को मंजूरी दे दी है। परिषद ने भारतीय भाषाओं के विकास के क्रम में मैथिली सेंटर की स्थापना को महत्वपूर्ण माना।