26 जनवरी को CM योगी कर सकते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाएं लेन का शुभारंभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। निर्माण कार्य करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी की माने तो 26 जनवरी को मुख्यमंत्री एक्सप्रेस-वे के बाएं लेन का शुभारंभ करते हुए इसे जनता को समर्पित कर सकते हैं। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली से आगरा, लखनऊ होकर गाजीपुर के साथ बिहार की कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का वर्ष 2018 में शुभारंभ किया गया था। इसको कुल 36 माह में पूर्ण करने का अनुमान है। इस एक्सप्रेस-वे को आठ पैकेज में विभाजित कर छह लेन का निर्माण 22494 करोड़ की लागत से औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 341 किलोमीटर के लगभग है। इसमें गाजीपुर का पैकेज का निर्माण करने वाली ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को 48 किलोमीटर का निर्माण कार्य करना है। निर्माण करने वाली संस्था के अधिकारियों की मानें तो लखनऊ से गाजीपुर तक कुल 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। खेतों की गीली मिट्टी होने के कारण निर्माण में दिक्कत आ रही है। सूखी मिटटी नहीं मिलने से कार्यदाई संस्था को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होकर गाजीपुर के हैदरिया में बिहार सीमा से 19 किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 में मिलेगा। इसके बन जाने से बिहार की राजधानी पटना से एक्सप्रेस-वे जुड़ते हुए लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस-वे के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़कर दिल्ली से जुड़ेगा। एक्सप्रेस-वे के बन जाने से लखनऊ मात्र तीन से चार घंटे में पहुंचा जा सकता है।
एक्सप्रेस-वे पर मना रहे पिकनिक
एक्सप्रेस-वे का निर्माण जहां-जहां पूरा हो गया है वहां की खूबसूरती देखने लायक है। यही कारण है कि आसपास के गांवों के साथ क्षेत्रीय जनता को सुबह-शाम पिकनिक मनाते हुए देखा जा रहा है। यही नहीं एक्सप्रेस-वे पर बहुत से परिजन अपना जन्मदिन के साथ शादी की सालगिरह आदि मनाकर लुत्फ उठा रहे हैं। एक्सप्रेस-वे के बीच में लग रहे पेड़-पौधे इसकी सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं।