मथुरा में 14 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. देश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है। हाल में उत्तर प्रदेश से भी रेप की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसी बीच मथुरा से भी ऐसी ही घटना सामने आई है। मथुरा में 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि लड़की को कार में दो पुरुषों ने लिफ्ट दी थी। दोनों ही व्यक्ति लड़की के जानकार थे। दोनों ने पहले उसे नशीला पेय दिया और बाद में उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या कहती है NCRB की रिपोर्ट?
हाल ही में उत्तर प्रदेश में रेप जुड़ी NCRB की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में सामने आने वाले रेप के 57 फीसदी मामले ऐसे होते हैं, जिसमें पीड़िता को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया हो। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि रेप के 37 फीसदी मामलों में बलात्कार करने वाला पीड़िता का कोई रिश्तेदार या जानने वाला ही होता है। वहीं सिर्फ 6 फीसदी रेप के आरोपी ऐसे होते हैं जिससे पीड़िता अनजान होती है।