Today Breaking News

UPSRTC: ट्रेन में आरक्षण नहीं मिला तो चिंता न करें, उप्र में 12,032 बसें करेगी दीवाली पर यात्रियों का बेड़ा पार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ट्रेन में आरक्षण नहीं मिला तो चिंता न करें.... रोडवेज सेवाएं हैं न केवल साधारण बसें बल्कि लग्जरी सेवाएं भी तैयार हैं। चूंकि त्योहारी सीजन आगे बढ़ चुका है। चंद दिनों में आने वाले पर्व धनतेरस, दीपावली, भैयादूज पर ट्रेन में स्थान नहीं मिल पाया हैं तो रोडवेज का 12032  बसों का बेड़ा दीपावली पर आपकी राह आसान कर सकता है। आरक्षण की मारामारी से परेशान लोगों को ये बस सेवाएं खासी राहत देंगी। लंबे समय से यात्रियों की कमी झेल रहा परिवहन निगम प्रबंधन अब त्योहारी सीजन की तैयारियों में जुट गया है।

उप्र रोडवेज बसों का कुल बेड़ा-12032

रोडवेज की अपनी बसें-9405

अनुबंधित बसें-2627

साधारण बस-11191


एसी बस सेवाएं-841


एसी बस-

जनरथ टू बाई टू- दोनों ओर दो-दो सीट-339

जनरथ थ्री बाई टू-एक ओर तीन और दूसरी ओर दो सीट-259

महिला पिंक-50


लग्जरी

वॉल्वो-27

स्कैनिया-48

स्लीपर-12

शताब्दी-106


लखनऊ क्षेत्र से चलने वाली कुल बसें

रोडवेज फ्लीट -1086

एसी-210

साधारण-876

साधारण के अलावा कैटेगरीवार लखनऊ क्षेत्र से चलने वाली बसें

पिंक-17

जनरथ-110

स्लीपर-6

वॉल्वो -5

स्कैनिया-29

शताब्दी-43

स्लीपर-6

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर यात्रियोें की सहूलियतों को देखते हुए प्रदेश के सभी बस स्टेशनों से पूरा बेड़ा संचालित किया जाएगा। दिल्ली के तीनों बस स्टेशनों सराय काले खां, आईएसबीटी आनंद बिहार, कश्मीरी गेट से आधा संचालन पर्व को लेकर किया जाएगा। तकरीबन 750 बसों का संचालन किया जा सकता है। इस सिलसिले में अनुमति मिल गई है। बार्डर वाले कौशांबी बस स्टेशन से भी बसों का संचालन होगा। पर्व पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए आवश्यतानुसार बसों की संख्या घटाई बढ़ाई जा सकती है।

'