जान बचाकर भागे बच्चे ने पुलिस को बताई मदरसे में जुल्म की दास्तां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, पीलीभीत. 11 वर्षीय मासूम को एक मदरसे में अमानवीय यातनाएं दी गईं। बालक को जंजीरों से बांधकर पीटा गया। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। चाइल्ड लाइन की टीम और कोतवाली पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बिलई निवासी 11 वर्षीय मुजाहिद नूर पुत्र शाहिद नूर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मदरसे में कक्षा चार में पढ़ाई करता है। मुजाहिद ने कोतवाली पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम को बताया कि मदरसे में उसके साथ मारपीट की जाती है। उसको जंजीरों से बांधकर रखा जाता है। जब वह अपने घर पर बात कराने के लिए कहता है तो उसकी पिटाई की जाती है।
किसी तरह जंजीर ढीली होने पर वह मदरसे से भाग गया और नेहरू पार्क के समीप पहुंचा। नेहरू पार्क के समीप उसको चाइल्ड लाइन की टीम मिल गई। टीम ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई। कोतवाली पुलिस ने मासूम के बयान लेने के बाद उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। मेडिकल के दौरान उसके शरीर में चोटों की पुष्टि हुई है। सूचना मिलने पर परिजन भी कोतवाली पहुंचे। चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस ने मासूम को बाल कल्याण समिति की न्यायिक पीठ के समक्ष पेश किया। बालक को फिलहाल परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पहुंचे कोतवाली
इसकी जानकारी होने पर रविवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद और बालक कल्याण समिति की अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट जीनत बेगम और चाइल्ड लाइन की टीम कोतवाली पहुंची और पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली।
दो दिसंबर को दोबारा पेश किया जाएगा बालक
बालक को परिजनों की सुपुर्दगी में देने के साथ ही दो दिसंबर को दोबारा बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए गए हैं ताकि बालक के बारे में अंतिम निर्णय पूरी पीठ के समक्ष हो सके।
कैसे खुला मदरसा, होगी जांच
वर्तमान में कोरोना संक्रमण को लेकर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल बंद चल रहे हैं, ऐसे में मदरसा कैसे खुला हुआ है, इसकी जांच की जाएगी। जांच कोतवाली पुलिस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग करेगा।
इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बालक का पुलिस ने मेडिकल कराया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।-जयप्रकाश,एसपी
बालक को चाइल्डलाइन टीम ने पेश किया था। इस मामले में मदरसा संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एएसपी से बात की गई है। जल्द ही तहरीर देकर एफआईआर कराई जाएगी।-जीनत बेगम, अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति