घर बैठे अथवा एजेंसी पर जाकर ले सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना कोई कठिन काम नहीं है। परिवहन विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध कराई है। ऑनलाइन के माध्यम से आप बुकिंग कर एजेंसी पर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ले सकते हैं। अगर ऑनलाइन में दिक्कत है तो एजेंसी पर जाकर इसे लिया जा सकता है। सभी वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने एक लिंक भी जारी किया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा के मुताबिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए बुक माई एचएसआरपी वेब लिंक पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने पर दो ऑप्शन आएंगे। पहले में हाई सिक्योरिटी प्लेट नंबर के लिए क्लिक करना होगा, जबकि दूसरे में फ्यूल स्टीकर बुक करने का ऑप्शन दिया गया है। हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए कुल 11 स्टेप भरने होंगे। खास बात यह है कि इसमें आरसी की कॉपी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। जब ऑप इस पर लॉगिन करेंगे तो घरेलू या कामर्शियल वाहन का ऑप्शन आएगा।
आपको जरूरत के मुताबिक ऑप्शन को भरना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना है। इसके पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर भी आएगा। इसे भरने के बाद नंबर प्लेट का चार्ज शुल्क शो करेगा। वाहनों की कटेगरी और श्रेणियों के मुताबिक अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। बुकिंग के बाद आपके ईमेल पर पूरा विवरण भी भेजा जाएगा। यदि वाहन संबंधी विवरण गलत भरा गया तो बुकिंग नहीं हो सकेगी। बुकिंग के बाद लोग अपने डीलर्स या वाहन कंपनी की नजदीकी एजेंसी पर जाकर नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफलाइन में वाहन मालिकों को एजेंसी पर जाना होगा। वहां जरूरत के मुताबिक डिटेल देकर नंबर प्लेट प्राप्त कर सकेंगे। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक खास तरह से बनाई गई है। नंबर प्लेट के बाईं तरफ क्रोमी बेस्ट होलोग्राम बना हुआ और नीले कॅलर में आईएनडी लिखा रहेगा। इसे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर देखा भी जा सकता है।