UPHED: 4 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों के 15 चयनितों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. राजीव पांडेय ने महाविद्यालयों में विषयों के सापेक्ष रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी कर अभ्यर्थियों से विकल्प मांगा है। सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में नाम, स्थायी पता, श्रेणी, चयनित श्रेणी, ओपेन श्रेणी, रैंक और विषय भर कर देना होगा।
ज्ञात हो कि विज्ञापन 47 के अंतर्गत चार विषयों के काउंसिलिंग के बाद 15 चयनित पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी थी। क्योंकि महिला अभ्यर्थियों ने ओपेन श्रेणी में शामिल होकर सह महाविद्यालयों का विकल्प भर मेरिट के अनुसार नियुक्ति पा ली थी। इसके चलते महिला महाविद्यालयों में सीटें रिक्त रह गई थीं। सह महाविद्यालयों की सीटें रिक्त न होने के कारण चार विषयों के 15 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी थी। नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी उच्च शिक्षा निदेशालय का चक्कर लगा रहे थे। काफी दिन शासन स्तर पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया।
निदेशालय की ओर से जारी ब्यौरा के अनुसार शरीरिक शिक्षा में श्याम लाल यादव, अर्थशास्त्र में अजय प्रकाश यादव, इतिहास में आशुतोष कुमार चौबे, तबरेज अनीस, अनिल कुमार अवस्थी, अंग्रेजी में महबूब आलम, सुनील जोशी, बिल्टु खान, मनोज कुमार, रविकांत, वीरू राजभर, सतीश कुमार, देवेंद्र प्रसाद, बजरंगी लाल गुप्ता, राम जनम से नियुक्ति के लिए महाविद्यालयों का विकल्प मांगा है।