माफिया सुधीर सिंह पर कसा पुलिस का शिकंजा, छह करोड़ की सम्पत्ति जब्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. अपराध की कमाई से बनाई गई अकूत सम्पत्ति को पुलिस और प्रशासन ने जब्त करना शुरू कर दिया है। टॉप टेन बदमाश और माफिया के खिलाफ सख्ती जारी है। माफिया सुधीर सिंह सहित अब तक छह बदमाशों की करोड़ों रुपये के मकान, दुकान और जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस की ओर से प्रशासन को भेजी जा चुकी है। माफिया सुधीर सिंह को छोड़ अन्य की सम्पत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। वाहनों का ब्योरा गलत होने की वजह से सुधीर सिंह की जब्ती की कार्रवाई लटक गई है। एसएसपी ने शाहपुर पुलिस को जल्द से जल्द रिकॉर्ड दुरुस्त कर रिपोर्ट भेजने को कहा है ताकि उस पर भी प्रशासनिक टीम कार्रवाई कर सके।
गोरखपुर के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह की तीन बीघा जमीन, पत्नी का बैंक एकाउंट आदि इनके नाम से ही होने की वजह से उस पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। खाता तो सील कर दिया गया है पर मकान अभी सील नहीं हो पाया है। सुधीर सिंह के अलावा राजेश निषाद की करीब 40 लाख की संपत्ति, जिसमें मकान, टैक्ट्रर आदि शामिल है। मोतीचंद, संतोष गैंग के एक करोड़ रुपये की संपत्ति, कोतवाली पुलिस ने मोनू प्रजापति की डेढ़ लाख की संपत्ति, गणेश गौड़ का लाखों रुपये का मकान और वाहन को जब्त कर लिया था। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि माफियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी। कोई भी बदमाश बच नहीं पाएगा।