Today Breaking News

Ghazipur: भदौरा रेलवे क्रासिग पर फंसा ट्रक, अफरा-तफरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई, भदौरा रेलवे क्रासिग के पास शनिवार की दोपहर ट्रक फंस गया। इसके चलते लगभग आधा घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जेसीबी के सहयोग से रेलवे ट्रैक से ट्रक को हटाया गया। आरपीएफ के जवानों ने ट्रक समेत चालक हरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक टावर वैगन होम सिग्नल पर खड़ा रहा।

देवल से सेवराई होते हुए जिला मुख्यालय की तरफ ट्रक जा रहा था। इसी बीच भदौरा रेलवे क्रासिग पर खराब हो गया। इससे अप व डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया। इसके चलते भदौरा स्टेशन के होम सिग्नल के आस-पास लगभग 15 मिनट तक अप टावर वैगन को खड़ा कर दिया गया। गेटमैन ने तत्काल रेलवे ट्रैक पर ट्रक खराब होने की सूचना स्टेशन मास्टर जितेंद्र पासवान को दी। इसके बाद इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर अप-डाउन की ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। ट्रक को जेसीबी के सहयोग से ट्रैक से हटाया गया। करीब आधा घंटे तक सेवराई तहसील मुख्यालय व सतरामगंज बाजार की ओर आने-जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। स्टेशन मास्टर जितेंद्र पासवान ने बताया कि ट्रक फंसने से कोई स्पेशल ट्रेन बाधित नहीं हुई। एक टावर बैगन लगभग 15 मिनट तक प्रभावित हुआ। इसके बाद परिचालन सामान्य हो गया।

'