Ghazipur: किसानों की समस्या को सुलझाने यूपीडा के सह अभियंता उनके गांव पहुंचे, बनी सहमति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लौवाडीह, चांदपुर के किसानों की समस्या को सुलझाने यूपीडा के सह अभियंता सुनील शंकरवाल उनके गांव पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को दो विकल्प दिया जिसमें या तो एक बड़ी पुलिया दिया जाएगा या एक कलवट से दूसरे कलवट तक पहुंचने के लिए सर्विस सड़क।
उन्होंने कहा कि अगर किसान इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो इसे ऊपर भेजा जाएगा। किसानों की इस बात पर सहमति बन गई। गुरुवार को चांदपुर के किसानों ने छोटी पुलिया बनाये जाने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य रोक दिया था। बाद में फोन पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमके अनिल ने स्वयं आकर समस्या का निदान करने को कहा था। आज वह स्वयं तो नहीं आये अपने प्रतिनिधि के रूप में सह अभियंता को भेजा। वार्ता में भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय, जिलामंत्री रवींद्रनाथ राय, प्रभुनाथ राय, डब्लू राय, दामोदर राय, सोनू राय, संजय राय, राजेश राय आदि थे।