Today Breaking News

वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने हाथरस की घटना को लेकर गांधी प्रतिमा पर किया सत्याग्रह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी जिले में समाजवादी पार्टी ने हाथरस में युवती संग हुई घटना को लेकर सत्याग्रह शुरू किया है। इस सत्याग्रह आयोजलन के जरिए केंद्र और राज्‍य सरकार का विरोध पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। वहीं सपा के छात्र संगठन की ओर से बीएचयू में भी सत्याग्रह का आयोजन किया गया है। सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विभिन्‍न जगहाें जगहों पर एकत्र हुए और रणनीति बनायी गई। इस दौरान किसान विरोधी बिल, कार्यकर्ताओं का दमन, कानून व्‍यवस्‍था सहित बेरोजगारी को लेकर भी कार्यकर्ता पोस्‍टर बैनर लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए। सुबह दस बजे शास्‍त्री घाट वरुणा पुल के पास कार्यकर्ता एकत्र हुए और सत्‍याग्रह शुरू किया।

समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित सत्‍याग्रह का आयोजन पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर किया जा रहा है। पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रदेश भर में गांधी प्रतिमा पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सत्‍याग्रह करना है। पार्टी की ओर से इस बाबत निर्देश आते ही सोशल मीडिया के माध्‍यम से पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए। वहीं सत्‍याग्रह की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन भी कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने की तैयारियों में जुट गया।

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद के सभी मुख्यालय व जनपद में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे दो घंटे का मौन व्रत सहित भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी क्रम में वाराणसी जनपद में कचहरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव मनोज यादव गोलू, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा के नेतृत्व में अर्धनग्न हो कर भजन का कार्यक्रम दो घंटे तक किया गया। हाथरस की बेटी गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भजन के माध्यम से सरकार के द्वारा अंतिम संस्कार के दौरान जो घृणित कार्य हुआ है उसका विरोध किया गया। इस दौरान दोषियों को फांसी देने की मांग की गई साथ ही हाथरस के जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान जिन्होंने बिना परिवार की गैर मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया उनके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग सहित एससी एसटी के तहत उन्हें जेल भेजने की मांग भी की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज यादव गोलू, संदीप मिश्रा, विजय टाटा, अवनीश राज, विशाल यादव, अनुराग यादव, अक्षय भूषण, सौरव यादव और बेटू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

'