पीएसी में 36वीं वाहिनी में आरक्षी के पद पर तैनात जवान करण सिंह ने शौचालय में फांसी लगाकर दी जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आज़मगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो जूनियर हाईस्कूल स्थित परिसर में शुक्रवार की रात पीएसी के एक जवान ने शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी। उनके आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। साथियों को घटना की जानकारी हुई ताे परेशान हो उठे। मुबारकपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
पीएसी की 36 वीं वाहिनी के जवान कुछ दिनों से अमिलो स्कूल परिसर में कैंप किए हैं। बिहार प्रांत के वैशाली जनपद के थाना राधोपुर अंतर्गत ग्राम फतेहपुर लंका निवासी करण सिंह (26) पुत्र उमेश प्रसाद सिंह कैंप में ड्यूटीरत थे। साथियों ने बताया कि करण सिंह ने शुक्रवार रात में करीब बजे तक किसी से मोबाइल पर बात की। आशंका है कि उसके बाद ही आत्मघाती कदम उठाए होंगे। उनके व्यवहार में कुछ दिनों से तनाव झलकने की बात भी सामने आई है। जवान के आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी सुबह हो सकी।
जानकारी होने के बाद एसपी सुधीर सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ सदर सिद्धार्थ तोमर मौके पर पहुंच गए। सूचना मृत जवान के स्वजन व पीएसी 36 वीं वाहिनी कमांडेंट को दे दी गई है। करण सिंह 2016 बैच का सिपाही थे। उनकी एक बच्ची है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएसी जवान के आत्महत्या का मूल कारण परिवार वालों के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उनके साथियों से बातचीत कर वजह की जानकारी करने की कोशिश की जा रही है।