Today Breaking News

Ghazipur: शूटरों ने हत्या के लिए ली थी 50 हजार की सुपारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। हत्या और लूट के मामले में वांछित दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार रात सफलता मिल गई। सैदपुर सीओ राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में सादात और बहरियाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के प्रयास और मोटरसाइकिल लूट मामले में वांछित बदमाश आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया। सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव मोड़ के पास हुई गिरफ्तारी के दौरान बदमाश के पास से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल और देसी तमंचा बरामद हुआ है। अभियुक्त के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथियों की तलाश जारी है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।

सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बीते 15 अगस्त को मजुई चौराहे के पास हुए हत्या के प्रयास और बहरियाबाद में 10 सितंबर को हुई मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने प्यारेपुर चौराहे के पास असलहा दिखाकर मोटरसाइकिल और नगदी लूट ली थी। इस वारदात में उसके साथ अच्छे यादव और सोनू यादव भी शामिल रहे। यह भी बताया कि मजुई में हुई वारदात में उसने उमेश को मारने के लिए 50हजार की सुपारी ली थी। सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि आनंद यादव ने पिछली लूट की घटनाओं के साथ हत्या के प्रयास का मामला भी स्वीकारा है। 


उसने बताया कि तरवां निवासी सुनील कुमार यादव पुत्रा शिव प्रसाद यादव के साथ पेट्रोल पंप पर संतोष और चंदन, नंदू यादव से उमेश राम के आने का लोकेशन लिया। जब पता चला कि वह नाई की दुकान पर पहुंचा है तो हम लोगों ने उसे गोली मारने की तैयारी कर ली। नाई की दुकान से साइकिल पर निकलते ही उस पर सुनील के साथ मिलकर आनंद ने फायर झाेंक दिया। हालांकि घटना में उमेश घायल हो गया और लहुलुहान होकर गिर पड़ा। माैके से आरोपी और सहयोगी भाग निकले। सादात और बहरियाबाद के थानाध्यक्ष और पुलिस टीम ने प्रयास कर आरोपी आनंद यादव को दबोच लिया। सुनील समेत अन्य की तलाश में दबिशें जारी है।


'