Today Breaking News

तौलिया बनियान पहन कर शिक्षामित्र ने स्कूल में घुसकर काटा हंगामा, शिक्षिका से की अभ्रदता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बहराइच. बहराइच जिले में प्राथमिक विद्यालय रामगांव में शनिवार को तौलिया बनियान पहन कर एक शिक्षामित्र घुस आया और उसने जमकर हंगामा काटा। महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हुए जानमाल की धमकी दी। महिला शिक्षकों में दहशत फैल गई। पीड़ित प्रधान शिक्षिका ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दी। थाने में शिक्षामित्र को नामजद कराकर केस दर्ज कराया गया है। 24 घंटे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

रायबरेली जिले की निवासिनी प्रीति अग्रवाल रामगांव थाने के प्राथमिक विद्यालय रामगांव में प्रधान शिक्षिका के पद पर तैनात है। शनिवार को दोपहर वह व शिक्षिका आंकाक्षा सिंह शैक्षिक कार्य में व्यस्त थी। इसी दौरान पूर्वान्ह लगभग 11 बजे इसी विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र  रामगांव निवासी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव तौलिया बनियान पहने अंदर घुसा। उसने प्रीति अग्रवाल व आकांक्षा सिंह का नाम लेकर गाली गलौज शुरू कर दिया। शिक्षिकाओं के विरोध करने पर उसने तौलिया भी उतार कर फेंक दिया और जान माल की धमकियां देने लगा। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण उसे विद्यालय से ले गए । अचानक हुई इस घटना से दोनों शिक्षिकाएं दहशत में आ गईं ।


उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी को इसकी जानकारी दी। प्रधान शिक्षिका प्रीति अग्रवाल ने थाने में शिक्षामित्र को नामजद कर तहरीर दी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जान माल की धमकी व अशिष्टता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

'