Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के करीबी आजम सिद्दीकी सहित परिजनों के सात शस्त्र लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम सिद्दीकी सहित उनके परिजनों के सात शस्त्र लाइसेंस को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया। इसके बाद सभी शस्त्रों को मालखाने में जमा करा दिया। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से मुख्तार अंसारी के गैंग आइएस-191 के सदस्यों व करीबियों में फिर से खलबली मची हुई है। पूर्वांचल में मुख्‍तार के करीबियों पर काफी समय से प्रशासन की नजर थी। वहीं लखनऊ में कार्रवाई के बाद पूर्वांचल में भी प्रशासनिक सख्‍ती का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मुख्‍तार के करीबी लोगों पर अब प्रश्‍ाासन की नजर पड़ गई है।

मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी, बेटों, रिश्तेदारों, परिजनों व करीबियों के खिलाफ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार चल रही है। मुख्तार के सभी करीबियों को प्रशासन द्वारा चिन्हित करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। इनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों की भी जांच चल रही है। इसी के तहत शहर कोतवाली क्षेत्र के बरबरहना निवासी मो. आजम सिद्दीकी के खिलाफ जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। मो. आजम सहित इनके परिवारीजन के सात शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया। इस पर शहर कोतवाल दिलीप सिंह ने तत्काल सभी शस्त्रों को मालखाने में जमा करा दिया। शस्त्र के निरस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि शीघ्र ही इन्हें निरस्त भी कर दिया जाएगा। इसके अ‍तिरिक्‍त वैध अवैध संपत्तियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


इनका शस्त्र हुआ है निलंबित

शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मो. आजम सिद्दीकी, इनके पुत्र रिजवान अली, मो. अली, मोहसिम सिद्दीकी, मो. शादाब सिद्दीकी व इनके भाई मो. जाहिद के शस्त्र निलंबित किए गए हैं।

'