Ghazipur: 1 अरब 14 करोड़ 63 लाख 36 हजार रुपये की लागत से बनेंगी गाजीपुर की कुल 28 सड़कें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस वर्ष कुल 28 सड़कों को मंजूरी मिली है। प्रस्तावित सड़कों की कुल लंबाई करीब 170 किलोमीटर है। इनके निर्माण पर एक अरब 14 करोड़ 63 लाख 36 हजार रुपये की लागत आएगी। करीब पांच वर्ष बाद पीएमजीएसवाई में पहली बार इतनी संख्या में सड़कों को मंजूरी मिली है।
जिला पंचायत की बैठक में यह जानकारी देते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि सड़कों में गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग से गोशंदेपुर मार्ग लंबाई 8.250 किलोमीटर, जमानिया-देवैथा माइनर से रोहणा मार्ग लंबाई 5.950 किलोमीटर, भदौरा-देवल से गोड़सरा 5.050, कटघरा-ससना से सादात मार्ग 5.050, महाराजगंज डॉ. रामकृत के घर से क4.400, बड़सरा-आरी से सइतापट्टी मार्ग 5.300, रेवतीपुर-रामपुर मार्ग 5.840, अमहट-बाकीखुर्द मौरा कामूपुर मार्ग 7.700, लखीपुर-सोनबरसा से अलावलपुर मार्ग 7.500, कामूपुर-कुबरी से बिंदवलिया दुबिहा मार्ग 5.400, सिउरी अमहट-हरदासपुर से दलपत मार्ग 5.000, हटवार-मुरार सिंह मार्ग 5.240, गोविंदपुर-बद्धोपुर कैनाल मार्ग 8.630, एनएच 19-बंधा मार्ग 6.700, एनएच 19-फिरोजपुर मार्ग 7.000, हरिकरनपुर-कबीरपुर वाया बिग्गह मार्ग 5.100, मरदह-नरवर से पिपनार-कोड़री मार्ग 5.350, पंसेरवा-भोजापुर से नखतपुर मार्ग 5.000, मरदह-रायपुर बाघपुर मार्ग 6.000, सिधागर से तिराहीपुर मार्ग 7.100, परजीपाह-नगवा से महुवारी-सुरवत मार्ग 5.800, रघुवरगंज-सरौली मार्ग 7.450, दिलदारनगर-देवैथा से तियरी मार्ग 5.000, पारा-कासिमाबाद से मुबारकपुर वाया मुसल्लहपुर मार्ग 5.900, दिलसाजपुर-कंधौरा मार्ग 5.700, अवदान-गौरी-तियरा खास बरेजी मार्ग 5.800, सैदपुर-देवचंदपुर 6.050 और कुरबानसराय से पिपरही वाया तुरना डिहिया मार्ग लंबाई 7.050 किलोमीटर शामिल है।